Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -22-Feb-2022 दिल से दिल

दिल से दिल के तार मिला लो ,
आओ मिलकर हंस लो गा लो |
देखो रंगों की बहार सजी हैं, 
गीत तुम मिलन के गा लो ,
दिल से............................
गिलों शिकवों को आज भुला दो ,
अपने परायों का भेद मिटा दो, 
नेक इरादे, संस्कार दिला दो ,
मन से अपने सारे संशय मिटा दो ,
दिल से............................
संसार है अपना प्यारा यारों ,
न तुम इसमें कंकर मारो ,
गद्दारों की टोली को छोड़ो ,
कूटनीति को तुम गोली मारो, 
दिल से............................
गुलशन को गुलजार बना लो ,
फूलों से बगिया महका लो , 
पंछियों को दे दो उन्मुक्त गगन ,
पिंजरे से तुम उनको छुड़ा लो |
दिल से............................
भक्ति में मन को रमा लो ,
ईश्वर में तुम ध्यान लगा लो ,
कर्मवीर बनकर आगे बढ़ो ,
जिम्मेदारी तुम अपनी उठा लो |
दिल से............................
नदियां बहती कल-कल कल-कल, 
नाविक की तुम पतवार संभालो ,
तूफानों से भी भिड़ जाओ तुम ,
बाधाओं को तुम दूर भगा लो |
दिल से............................
प्रेम को अपने दिल में बसा लो ,
सरगम तुम धड़कन को बना लो ,
ख्वाब जो निगाहों में छाए ,
उनको अपना हमराज़ बना लो ,
दिल से............................


प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली) 

   22
8 Comments

Arshi khan

03-Mar-2022 04:18 PM

Sundar

Reply

Punam verma

23-Feb-2022 09:37 AM

Very nice

Reply

Swati chourasia

23-Feb-2022 08:51 AM

Very beautiful 👌

Reply